जगत की ज्योति बनकर | Jagat Ki Jyoti Banakar | Hindi Christmas Song
जगत की ज्योति बनकर
खुशी का पैगाम लेकर
जगत की ज्योति बनकर
खुशी का पैगाम लेकर
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
1
बेथलेहम के नगर में जग का उध्दारक आया है
प्रेम शांति साथ अपने,जीवन देने वह आया है
नफरत को मिटाकर दिलो में प्यार भरने
नफरत को मिटाकर दिलो में प्यार भरने
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
2
स्वर्ग का वह परमेश्वर, मानव रूप लेकर आया
पाप से हमको बचाने चरनी में जनम लीया
जग का तारक है प्रभु, शांति दाता है येशु
जग का तारक है प्रभु, शांति दाता है येशु
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
3
बोझ से दबे लोगो का, बोझ उठाने वह आया है
दु:ख में रहनेवाले लोग आनंद अब पायेंगे
मार्ग सत्य जीवन बनकर उध्दार का मार्ग दिखाने
मार्ग सत्य जीवन बनकर उध्दार का मार्ग दिखाने
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
जगत की ज्योति बनकर
खुशी का पैगाम लेकर
जगत की ज्योति बनकर
खुशी का पैगाम लेकर
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
मेरे राजा ने जनम लिया है
येशु राजा ने जनम लिया है
जगत की ज्योति बनकर | Jagat Ki Jyoti Banakar | Hindi Christmas Song | Dilip Gavit | Dilip Gavit, Rakesh Gamit | Dilip Gavit